मुम्बई। कॉमन लव स्टोरी से हटकर बनाई गई फिल्म “मोहब्बत है क्या चीज” शीघ्र ही रिलीज होने वाली है और ये ऐसा ब्लास्ट करेगी कि सबके दिलों पर छा जायेगी। ये बात फिल्म निर्देशक राम बुंदेला ने कही।
अपनी आने वाली फिल्म “मोहब्बत है क्या चीज़” के बारे में खास रिपोर्ट से चर्चा करते हुये राम बुंदेला ने बताया कि ये फिल्म काफी बड़े बजट की फिल्म है। इसकी शूटिंग मॉरीशस और थाईलैण्ड के अलावा भारत के कई शहरों में हुई है। इस फिल्म को लेकर राम बुंदेला आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। उन्होंने कहाकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचायेगी और जबर्दस्त ब्लास्ट करेगी।
रूप की रानी चोरों का राजा, प्रेम, हमारा दिल आपके पास है, मुझे कुछ कहना है जैसी सफलतम फिल्मों में एसोसियेट डायरेक्टर की जिम्मेवारी निभा चुके राम बुंदेला ने सोनी टीवी के चर्चित सीरियल ओ मारिया का भी निर्देशन किया है। अब खिल्ला प्रोडक्शन के बैनर तले उन्होंने मोहब्बत है क्या चीज फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म के बारे में राम बताते है कि यूनिक कॉन्सेप्ट के साथ इसमें लव स्टोरी को पेश किया गया है जो युवाओं को संदेश भी देगी। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक्शन, रोमांस और अध्यात्म का ऐसा समावेश किया गया है कि ये हर वर्ग को भायेगी।