बाल उत्पीड़न की घटनाऐं रोकने को होंगे हरसंभव प्रयास : कुलदीप नारायण

बाल उत्पीड़न की घटनाऐं रोकने को होंगे हरसंभव प्रयास : कुलदीप नारायण

झांसी। विशेष किशोर पुलिस इकाई की एक कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक (रूरल) कुलदीप नारायण की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें बाल उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाने की रूपरेखा तैयार हुई। इस मौके पर एस.पी. रूरल ने कहाकि बाल उत्पीड़न की घटनाओें को सख्ती से रोका जायेगा।
इस दौरान थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि थाना या पुलिस चौकी लाये गये बच्चों के साथ अभिभावक की तरह व्यवहार किया जाये और 24 घंटे के अंदर उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाये ताकि उन्हें निर्धारित स्थान पर भेजा जा सके। सी.डब्ल्यू.सी. के सदस्य/न्यायिक मजिस्ट्रेट मो.आबिद खान ने सुझाव दिया  कि भीख मांगने वाले बच्चों को चिन्हित करने के लिये एक विशेष टीम का गठन हो ताकि उनकी काउंसलिंग कराके उन्हें अभिभावकों के पास अथवा बाल संरक्षण गृह भेजा जा सके। उन्होंने कहाकि बच्चों के साथ मानवीय व्यवहार हो इसका पूरा ख्याल रखा जाना चाहिये ।
इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी अभिषेक मिश्रा, अनिल कुमार, नासिर अली, डॉ.ममता जैन, राजीव लोचन मिश्रा एवं चाइल्ड लाइन टीम के कई सदस्य मौजूद रहे।

0Shares
विविध