झाँसी । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता यशपाल यादव ने आज शिक्षामित्रों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया । धरना स्थल पर पहुंचकर यशपाल यादव ने शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए कहाकि आप अकेले नहीं हो हम आपके साथ हैं ।
उन्होंने कहाकि सरकार को ऐसा रास्ता निकालना चाहिए जिससे कि प्रदेश के हज़ारों शिक्षामित्र पुनः समायोजित हो सकें और उन्हें रोजगार मिल सके । उन्होंने कहाकि प्रदेश के नौजवान भाई-बहन आज हताश हो गए हैं उनका रोजगार छीन लिया गया है । उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है । ऐसे में सरकार ने यदि कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो हमारी पार्टी भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देगी ।
यशपाल ने शिक्षामित्रों से अपील की कि वे निराश न हों और आवेश में आकर आत्मघाती कदम न उठाएं ।