( धर्मेन्द्र साहू )
मुम्बई। एक्टिंग को मैंने प्यार दिया है और इसने मुझे प्यार दिया। इसी प्यार ने मुझे टेलीविज़न जगत में कई मशहूर सीरियल करने का मौका दिया। आगामी 25 सितंबर से सोनी टीवी पर ‘मेरे साईं’ सीरियल शुरू हो रहा है। इसमें मुझे महत्वपूर्ण रोल मिला है। ये कहना है अभिनेत्री प्रियंका जोशी का ।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले नारायण दत्त जोशी की पुत्री प्रियंका जोशी को बचपन से ही डांसिंग का शौक है ।वे स्कूल और कॉलेज में होने वाले डांस से जुड़े कार्यक्रम में जरूर हिस्सा लेती थी। इन्होंने शास्त्रीय नृत्य ओड़िसी में महारथ हासिल की है । दिल्ली में मास कम्युनिकेशन की पढाई के दौरान एक शो ‘ जस्ट फॉर वोमेन, किया तो एक्टिंग को लेकर भी कॉन्फिडेंस बढ़ गया । इनका पहला शो ‘एक नई पहचान’ सबको भाया ।
दिल्ली में डीडी के शो ‘एक था रस्टी’ भी काफी पसंद किया गया ।
उत्तराखंड की वादियों से प्रियंका जोशी ने फिल्म नगरी मुम्बई में कदम रखा। यहाँ एक साल के संघर्ष के बाद कई अच्छे सीरियलों में काम का मौका मिला। डी डी के सीरियल ‘एक लक्ष्य’ में प्रियंका ने लीड रोल किया है। अभिनय के प्रति समर्पण के चलते सोनी चैनल के ‘ एक नयी पहचान’, स्टार वन के ‘ फिरंगी बहू ‘, सोनी पल के ‘खुशियों की गुल्लक – आशी’, सब टीवी के ‘डॉ मधुमती ऑन ड्यूटी’ आदि में प्रियंका ने शानदार अभिनय किया है। प्रियंका के मुताबिक उनके पति प्रसेनजीत उन्हें काफी प्रोत्साहित करते हैं।
प्रियंका जोशी ने बताया कि आगामी 25 सितम्बर से सोनी चैनल पर शाम 7:30 बजे से साईं बाबा पर आधारित सीरियल ‘मेरे साईं’ शुरू हो रहा है। इस सीरियल में प्रियंका ने साई बाबा के विरोधी कुलकर्णी की पत्नी – रुक्मणि’ की भूमिका निभाई है । रुक्मणि साईं बाबा की अनन्य भक्त है। प्रियंका कहती है कि मुझे उम्मीद है दर्शकों को मेरा ये किरदार पसंद आयेगा। उन्होंने कहा कि अभी टीवी सीरियल के साथ खुश हूँ लेकिन यदि अच्छा रोल मिला तो फिल्मो में भी काम करुँगी।