- ( प्रवीन चन्द्रा )
मुम्बई। फिल्मी दुनिया में वापसी के बाद संजय दत्त ने भूमि में बेहतरीन अभिनय किया है। उनका रोल उनकी उम्र के मुताबिक ही है जिसमें वो सौ प्रतिशत खरे उतरे हैं। अदिति राव ने संजू बाबा की बेटी के रूप में काफी अच्छी भूमिका निभाई है। फिल्म में वे कहीं भी कमजोर नहीं लगी हैं। खासकर संजय दत्त के साथ उनकी केमिस्ट्री बेहतरीन है।
फिल्म की स्क्रिप्ट और डायलॉग ने फिल्म को हिट कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। स्क्रिप्ट राइटर राज शांडिल्य की मेहनत फिल्म को देखने और उसके संवाद सुनने से सहज ही लगाई जा सकती है। राज ने लीक से हटकर पहली वार इस तरह की फिल्म को अपने डायलॉग से सजाया है।
अभिनेता शरद केलकर ने धौली के किरदार में जान डाल दी है। वो फिल्म में खौफ पैदा करने में कामयाब रहे हैं। संजय दत्त के दोस्त के रूप में शेखर सुमन औसत रहे हैं। इस फिल्म की कहानी हालांकि बहुत ज्यादा संस्पेस भरी नहीं है लेकिन दर्शकों को वो पसंद आई है। फिल्म का स्क्रीनप्ले भी बेहतर है। संगीत की बात करें तो वो भी कर्णप्रिय है। लगभग 30 करोड़ बजट की ये फिल्म दर्शकों के लिये पैसा वसूल है तो वहीं संजू बाबा की वापसी का एक अच्छा शगुन है।
(फिल्म समीक्षक खास रिपोर्ट डॉट कॉम के ब्यूरो चीफ हैं )