स्ट्रगल नहीं एंजॉय करता हूॅं : आर.के.गौरव

स्ट्रगल नहीं एंजॉय करता हूॅं : आर.के.गौरव

धर्मेन्द्र साहू
मुम्बई। फिल्म एवं टेलीविजन इंडस्ट्री में अच्छी बात ये है कि यहां सब मेहनत कर रहे हैं और उसी का हिस्सा मैं भी हूॅं लेकिन मैं काम को स्ट्रगल के रूप में नहीं बल्कि एंजॉय की तरह करता हॅूं। ये बात कही अभिनेता आर.के.गौरव ने ।
लगभग चार साल पहले झांसी से मुम्बई आये आर.के. गौरव का कहना है कि टेलीविजन में काम करके वे अपने अंदर के कलाकार को गहराई से समझ सके और पूरा भरोसा है कि एक दिन मुकाम जरूर मिलेगा। गौरव ने अब तक प्रसिद्ध शो डोली अरमानों की, दिया और बाती हम, चिड़ियाघर , कसम, ये हैं मोहब्बतें आदि में काफी अच्छा अभिनय किया है ।
आर.के.गौरव मार्शल आर्ट प्लेयर हैं और इसमें इन्हे इंटरनेशनल गोल्ड मेडल मिला है। अभिनेता अक्षय कुमार ने इन्हें सम्मानित भी किया है। गौरव के मुताबिक वे फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार को बहुत मानते हैं क्योंकि वे जितने अच्छे अभिनेता हैं व्यक्तिगत जीवन में उतने ही अच्छे इंसान भी हैं। बचपन से ही कलाकार बनने का सपना संजोये गौरव कहते हैं कि मुम्बई आने पर मम्मी-पापा ने बहुत सपोर्ट किया और उन्हीं के आर्शीवाद से कई अच्छे सीरियलों में रोल प्ले करने का मौका मिला।
गौरव ने मुम्बई आने के पहले थियेटर शो, स्ट्रीट प्ले और डांस के कई शोज किये हैं। उन्होंने कहाकि फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अच्छी बात ये है कि यहां हर व्यक्ति मेहनत कर रहा है लेकिन मैं मेहनत को संघर्ष के रूप में नहीं कर रहा हूॅं बल्कि उसे एंजॉय कर रहा हूॅं । तजुर्बा मिलने से आत्मविश्वास भी बहुत बढ़ गया है और उम्मीद है कि आने वाले समय में एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ दर्शकों के सामने आऊंगा।
फिलहाल गौरव एक वेब सीरीज के लिये काम कर रहे हैं और अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां सब अपने आप में व्यस्त हैं इसलिये किसी से अपेक्षा रखने के बजाय स्वयं आगे बढ़ना होता है और जब आपके अंदर काबिलियत होती है तो एक दिन किस्मत भी साथ जरूर देती है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपना गोल पता है और उसी पर धैर्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

0Shares
फिल्म / टीवी