GST : टैक्स जमा फिर भी विलम्ब शुल्क !

GST : टैक्स जमा फिर भी विलम्ब शुल्क !

जीतेश हयारण

सरकार ने अधूरी तैयारियों के साथ जीएसटी लागू तो कर दिया है लेकिन इससे परेशान हो रहे हैं व्यापारी । 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक 3 बी रिटर्न फॉर्म भरने वाले व्यापारियों को अब भी जीएसटी पोर्टल पर विलम्ब शुल्क देय दर्शा रहा है।
जब से जीएसटी लागू हुआ है तब से छोटे से लेकर बड़े व्यापारी असमंजस की स्थिति में है । सरकार की स्पष्ट नीति न होने के कारण सब परेशान हो रहे हैं। सरकारी वेब पोर्टल न तो अपडेट हैं और न ही कॉल सेंटर पर बैठे लोग इसका समाधान बता पा रहे हैं। हालात ये हैं कि जिन लोगों ने जीएसटी सब्मिट कर दिये हैं उनको तो डिफाल्टर दिखाया जा रहा है। 21 से 30 सितम्बर तक जिन ट्रेडर्स ने 3बी फॉर्म जमा कर दिये हैं उनको भी विलम्ब शुल्क भरने का नोटिस पोर्टल पर दिख रहा है। ऐसे में न तो ट्रेडर्स कुछ कर पा रहे हैं और न ही उनके एडवाइजर ।
कुल मिलाकर जिस तरीके से अधूरी तैयारियों के साथ जीएसटी थोपा गया है उससे सरकार के प्रति लोगों का अक्रोश साफ देखा रहा है।

0Shares
देश