खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ मुख्यमंत्री व समापन उपराष्ट्रपति करेंगे : राजा बुंदेला

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ मुख्यमंत्री व समापन उपराष्ट्रपति करेंगे : राजा बुंदेला

ओरछा। फिल्म अभिनेता व निर्देशक राजा बुंदेला ने कहा है कि खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 16 से 22 दिसम्बर तक किया जायेगा जिसकी सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे जबकि समापन देश के उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू करेंगे।
रूद्राणी कला ग्राम में खास रिपोर्ट डॉट कॉम से बातचीत करते हुये कार्यक्रम के संयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि तृतीय खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शेखर कपूर को भारत गौरव सम्मान से नवाजा जायेगा। इस दौरान परम्परागत टपरा टाकीज में फिल्मों का प्रदर्शन रोज होगा। इस बार खजुराहो के अलावा छतरपुर और पन्ना में भी टपरा टाकीज बनाईं जायेंगी।
राजा बुंदेला ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ 16 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगें जबकि 22 दिसम्बर को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू समापन करेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में शबाना आज़मी, दिया मिर्जा, माया सिंह, प्रेम चोपड़ा, जैकी श्रॉफ, राकेश बेदी, रंजीत, रमेश सिप्पी, गोविन्द निहलानी, मनमोहन शेटटी, कुलमीत मक्कर, अंजुम राजबली , मीता वशिष्ट, गोविन्द नामदेव समेत कई नामी फिल्मी हस्तियां शरीक होगीं।

0Shares
फिल्म / टीवी