झांसी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र ने कहा है कि केन्द्र सरकार जीएसटी में व्याप्त विसंगतियों को दूर करे ताकि व्यापारी निर्विघ्न होकर अपना व्यापार संचालित कर सके।
शहर के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुये श्याम बिहारी मिश्र ने कहा कि व्यापारियों ने हमेशा राष्ट्रहित में सरकार का सहयोग किया है। हमने जीएसटी का भी स्वागत किया लेकिन जीएसटी को जिस प्रकार से जटिल बना दिया गया है उससे व्यापारी परेशान हो रहा है हालांकि सरकार ने हमारी 13 मांगों को मानकर जीएसटी प्रणाली में सुधार किया है लेकिन अब भी कई विसंगितया इसमें है।
उन्होंने कहाकि जीएसटी उत्पादक व आयातक पर लगे न कि व्यापारियों पर इससे न केवल एक टैक्स एक राष्ट्र की अवधारणा पूरी होगी बल्कि व्यापारी वर्ग भी खुशहाल होगा। उन्होंने कहाकि जीएसटी की ऑनलाइन प्रणाली को सरल किया जाना चाहिये और विलम्ब शुल्क में राहत दी जानी चाहिये। आये दिन सर्वर डाउन होने से व्यापारियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि एक हजार रूपये तक के रिफंड वापस न किया जाना व्यापारियों का आर्थिक उत्पीडन है इसलिये सरकार तुरंत अपना ये रिफंड संबंधी फैसला वापस लेकर हर स्तर का रिफंड दे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहाकि 2 करोड़ की बिक्री पर आधा प्रतिशत जबकि 5 करोड़ तक की बिक्री पर 1 प्रतिशत टैक्स का प्रावधान होना चाहिये इससे व्यापारी निशि्ंचत होकर व्यापार कर सकेगा और सरकार का राजस्व बढ़ेगा। उन्होंने कहाकि सरकार यदि व्यापारियों की आवाज नहीं सुनेगी तो आने वाले दिनों में व्यापारी आंदोलन करने को बाध्य होंगें।
पत्रकार वार्ता के दौरान झांसी जन-महोत्सव के मुख्य संयोजक राजीव राय, अशोक जैन, मुकेश मिश्रा, राघव वर्मा आदि मौजूद रहे।