झांसी। वरिष्ठ व्यापारी नेता व समाजसेवी राजीव राय ने कहा है कि व्यापारियों की ओर से मेयर चुनाव में प्रतिनिधित्व कर रहे है भाजपा प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल को हम खुला समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहाकि व्यापारियों के सच्चे हितैषी के रूप में रामतीर्थ सिंघल की पहचान है और वे एक नेकदिल इंसान भी हैं।
अपने एक बयान में राजीव राय ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर मैं व्यापारी का हित चाहता हॅूं। शहर का सर्वांगीण विकास हो और नगरवासियों को हर मूलभूत सुविधा मिले इसके लिये मैं व्यापारी नेता रामतीर्थ सिंघल को विजयी बनाने की अपील कर रहा हॅूं। उन्होंने कहाकि चूंकि किसी भी नगर का आधार व्यापार होता है और जब हमारा मेयर भी व्यापारी होगा तो वो नगर का बेहतर विकास कर पायेगा।राजीव राय ने कहाकि व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामबिहारी मिश्र ने भी रामतीर्थ सिंघल को समर्थन दिया है।