झांसी। अपने लेखन के जरिये समाज और राष्ट्र को नई दिशा देने वाली पत्रकारिता को रामेश्वरम संस्थान कई वर्षों से सम्मानित कर रहा है। इस बार 17 दिसम्बर को रामेश्वरम हिन्दी पत्रकारिता पुरस्कार लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार राजनारायण मिश्रा को दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के चुनिंदा पत्रकारों को संस्थान सम्मानित करेगा।
रामेश्वरम संस्थान के अध्यक्ष डॉ.सुधांशु त्रिपाठी ने बताया कि मीडिया देश का चतुर्थ स्तम्भ है। आज भी प्रखर पत्रकारिता की गरिमा कायम है। राष्ट्र के उत्थान के लिये कई पत्रकार निष्पक्ष रूप से अपने कर्मयोग में तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार स्व.रामेश्वर दयाल त्रिपाठी ‘नन्ना’ की स्मृति में रामेश्वरम संस्थान गठित किया गया था। इस संस्थान के जरिये पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले पत्रकारों को रामेश्वरम हिन्दी पत्रकारिता सम्मान दिया जा रहा है।
सुधांशु त्रिपाठी ने बताया कि इस बार 17 दिसम्बर को नगर के राजकीय संग्रहालय में सांय 3 बजे रामेश्वरम हिन्दी पत्रकारिता सम्मान दिया जायेगा। दैनिक जागरण लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार राजनारायण मिश्रा को इस सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा। इसके साथ ही उमेश शुक्ला, इरशाद खान, सुनील सुल्लेरे, दिवाकर पांडेय, राजेश शर्मा, मुकेश साहू, बृजेन्द्र चतुर्वेदी, विनोद गौतम, कुलदीप अवस्थी, एस.एस.झा, श्याम रायकवार, अजय झा आदि पत्रकारों व छायाकारों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार अखिलेन्दु अड़जरिया होंगे जबकि अध्यक्षता दैनिक विश्व परिवार के प्रबंध संपादक कैलाश चन्द्र जैन करेंगें।