झाँसी। बाल कल्याण समिति ने अब रेलवे स्टेशन पर आवाराहाल बच्चों की सुध लेकर उन्हें सही रास्ते पर लाने का बीड़ा उठाया है।
इसको लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट मो.आबिद खान ,समिति अध्यक्ष अनिल कुमार और जीआरपी क्षेत्राधिकारी शरद प्रताप सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । जहाँ से तीन बच्चों को संरक्षा में लिया गया। दरअसल ये बच्चे स्टेशन और ट्रेनों में साफ़ सफाई कर अपना जीवकोपार्जन करते हैं लेकिन संरक्षण के अभाव में ये बच्चे नशे के आदी हो जाते हैं।
समिति ने ऐसे 3 बच्चों को पकड़ा और इन्हें अपने संरक्षण में लेकर इन्हें सांस्थानिक सेवा प्रदान करने हेतु आदेशित किया। समिति की इस कार्यवाही को सराहनीय बताया जा रहा है।
निरीक्षण दल में अभिषेक मिश्र, साजिद, सोनिया पस्तोर, बिलाल उल हक़, हिमांशु, विमल आदि शामिल रहे ।