धर्मेन्द्र साहू
मुम्बई। मुझे फिल्मी दुनिया कभी अनजानी नहीं लगी क्योंकि बचपन से ही कला से मोहब्बत जो थी। ये कहना है अभिनेत्री नैना सिंह का।
उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वालीं नैना सिंह लगभग आठ साल पहले मुम्बई आईं । तब से नैना दर्जनों धारावाहिकों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। बचपन से ही अपने स्कूल में होने वाले वार्षिक उत्सवों में नैना बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं। इनके इस शौक के मददेनजर परिजनों ने इन्हें मुम्बई जाने की इजाजत दे दी।
नैना ने स्टार प्लस के मशहूर शो साईंबाबा में अहम किरदार निभाया है। बालाजी प्रोडक्शन के भोजपुरी सीरियल ‘सेनूर मांग टिकुली’ और दूरदर्शन के ‘पूर्वा सुहानी आई रे’ में नैना ने शानदार अभिनय किया है। स्टार प्लस के ‘एक घर बनाऊंगा सीरियल’ में नैना ने निगेटिव रोल कर साबित कर दिया कि वे हर तरह का रोल पूरी संजीदगी के साथ कर सकती हैं।
नैना सिंह ने लाइफ ओके चैनल के सिंहासन बत्तीसी, दबंग चैनल के बच्चन पांडे की टोली, डीडी किसान के शो पुरबाई एक नई आशा, बिग मैजिक के कुंआरा है पर हमारा है जैसे सीरियलों में महत्वपूर्ण रोल किये हैं। नैना के मुताबिक उन्हें अभी इस इंडस्ट्री में बहुत आगे तक जाना है जिसके लिये वे अपने आपको पूरी तरह तैयार कर रही हैं।