राजकीय बालगृह का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाऐं मिलीं दुरस्त

राजकीय बालगृह का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाऐं मिलीं दुरस्त

राजकीय बालगृह का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाऐं मिलीं दुरस्त
ललितपुर। आज बाल कल्याण समिति की टीम ने सदस्य/न्यायिक मजिस्ट्रेट मो.आबिद के नेतृत्व में दैलवारा में स्थित राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
समिति की टीम ने बालगृह के बच्चों से उनके भोजन व रहने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही बालगृह के कक्षों का निरीक्षण कर उनकी मूलभूत जरूरतों को परखकर संतुष्टि जाहिर की। सदस्य/न्यायिक मजिस्ट्रेट आबिद खान ने बताया कि राजकीय बाल गृह के बच्चों की काउंसिलिंग भी की गई जिसमें तीन बच्चों के घर का पता झांसी पाया गया। इन बच्चों के परिजनों से सम्पर्क कर लिया गया है और एक सप्ताह के अंदर इनको परिजनों को सौंप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बालगृह की सभी व्यवस्थाऐं दुरस्त पाई गईं हैं।
निरीक्षण दल में अध्यक्ष अनिल कुमार, नासिर अली, राजीव लोचन मिश्रा, ललितपुर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, राजाराम, रामनाथ पाठक आदि शामिल रहे।

0Shares
विविध