Turn off for: Hindi
झाँसी। कैंटोमेंट क्षेत्र के सदर बाज़ार में बंगला नम्बर 8 कैम्पस का कैंटोमेंट बोर्ड द्वारा ध्वस्तीकरण राज्यसभा सांसद डॉ.चन्द्रपाल सिंह यादव के प्रयास से रोक दिया गया है। सांसद डॉ.चन्द्रपाल सिंह ने केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाक़ात कर कहाकि सदर बाज़ार इलाके के लोगों के साथ नाहक अन्याय किया जा रहा है। इस पर रक्षा मंत्री ने फिलहाल कैंटोमेंट की कार्रवाई पर रोक लगा दी है ।
आज सदर बाजार के निवासियों ने एक समारोह में डॉ.चन्द्रपाल सिंह का जर्बदस्त स्वागत किया और उनके इस प्रयास की सराहना की।
इस मौके पर सांसद डॉ.चन्द्रपाल ने कहाकि वे सदर बाजारवासियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और इस मुद्दे को जल्द ही राज्यसभा में उठाकर इस मुद्दे का स्थायी हल निकलवाएंगे । इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।