झांसी। नन्दनपुरा इलाके के राजेन्द्र नगर में बिजली विभाग की उदासीनता के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल राजेन्द्र नगर में जब विद्युतीकरण हुआ तो लगभग 30 से 35 घर विद्युत पोलों से दूर रह गए थे और कहा गया था कि इन घरों के पास बाद में पोल लगेंगे लेकिन काफी समय बीत जाने के बाबजूद यहां विद्युत पोल नहीं लगाए गए।
अब हालत ये है कि इन 30-35 उपभोक्तओं ने कई मीटर लंबे तारों के जरिये बिजली कनेक्शन लिए हैं जिससे आये दिन तार जमीन को छूने लगते हैं या टूट कर गिर जाते हैं। इससे यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
क्षेत्रीय लोगों ने बिजली विभाग एवं जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि शेष बचे घरों के पास भी विद्युत पोल लगाए जाएं।