झांसी। हर वर्ग और समुदाय की मदद करने और शिक्षित समाज के निर्माण के लिए ‘नया सबेरा’ ट्रस्ट का गठन आज किया गया।
आज स्थानीय एक होटल में यशपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में प्रबुद्ध वर्ग के युवाओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शोषित एवं कमज़ोर वर्ग के लोगों की सहायता के लिए ‘नया सबेरा’ ट्रस्ट का गठन किया गया। इस मौके पर यशपाल सिंह ने कहाकि शुरुआत में ये ट्रस्ट क्षेत्रीय स्तर पर सेवा प्रकल्प शुरू करेगा बाद में इसका प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया जाएगा। मुख्य रूप से नया सबेरा शिक्षा की ज्योति हर घर जलायेगा इसके लिए पात्रों को प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
बैठक में अंजनी यादव, रवि राय, विकास यादव’रिंटू’ छत्रपाल सिंह, सौरभ गेडा, तेजपाल सिंह, यशपाल योगी, सुमित राय, सिंकू यादव, रामनरेश यादव, आशीष, शिशुपाल सिंह आदि मौजूद रहे।