नोएडा । कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान वापस गाँव लौटे प्रवासी मजदूर और आदिवासियों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड ने असहाय मज़दूर और आदिवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने का बीड़ा उठाया है।
कृभको के चेयरमैन डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने बताया कि कृभको ऐसे असहाय लोगों को स्किल डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम्स के जरिये ट्रेनिंग देगा और उन्हें कुटीर उद्योगों के प्रति प्रोत्साहित करेगा ताकि स्थानीय स्तर पर ये लोग फेसमास्क, जूट की डलिया, मिट्टी के बर्तन एवं अन्य चीजों का उत्पादन करे। उन्होंने बताया कि इन उत्पादों को उनकी संस्था क्रय करेगी ।
उन्होंने बताया कि कृभको कुछ आदिवासी महिलाओं से हस्तनिर्मित कॉटन के फेस मास्क का भी निर्माण करा रहा है जिन्हें किसानों को वितरित किया जाएगा। इससे इन गरीब महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा।