झाँसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 47 वें जन्मदिन को युवा नेता यशपाल सिंह यादव ने अनूठे ढंग से मनाया। उन्होंने चिरगांव में सफाई कर्मियों को कोरोना सेनानी के रूप में सम्मनित किया और उन्हें मिष्ठान खिलाया। इस दौरान लगभग 80 सफाई कर्मी सम्मनित किये गए। अपने बीच युवा नेता को पाकर सफाईकर्मी भाव-विभोर हो गए। इस मौके पर यशपाल ने कहाकि अखिलेश जी का लक्ष्य देशवासियों की सेवा का रहा है इसीलिए हम भी आज उनका जन्मदिन सेवाकर्मियों के बीच मना रहे हैं। उन्होंने कहाकि कोरोना काल मे ये सफाईकर्मी भी अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से पालन कर रहे हैं।
इसके उपरांत यशपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर अखिलेश जी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया।