झांसा। सेवा समर्पण समिति की संरक्षिका वरिष्ठ समाजसेविका देवप्रिया उक्सा का जन्मदिन आज आनंदम अन्नपूर्णा सेवा के रूप में मनाया गया। इसके तहत सैकड़ों निर्धन बच्चों को भोजन कराया गया एवं असहाय लोगों के उत्थान का संकल्प लिया गया।
रोटरी क्लब से जुड़ीं, शहर की प्रतिष्ठित समाजसेविका देवप्रिया उक्सा ने अपना जन्मदिन सादगी एवं अनूठे ढंग से मनाया । उन्होंने ग्वालियर रोड के पास स्थित जौहर नगर में सेवा समर्पण समिति के कार्यकर्ताओं के साथ आनन्दम अन्नपूर्णा सेवा के रूप में अपने जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने आदिवासी एवं निर्धन बच्चों को भोजन कराया और असहाय लोगों की हरसंभव मदद करते रहने का संकल्प लिया।
इस दौरान बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सेवा समपर्ण समिति की संरक्षिका देवप्रिया उक्सा को जन्मदिन की बधाईयाँ दी।
इस अवसर पर ओलंपियन अशोक ध्यानचंद, संघ के महानगर प्रचारक अनुराग वैजयंती पांडेय, मधु शिवहरे, डॉ. संजय गुप्ता, दिनेश पाठक, आनंद शिवहरे, मयंक श्रीवास्तव एवं आचार्य राजकुमार आदि मौजूद रहे।