धर्मेन्द्र साहू
नई दिल्ली। विश्व की अग्रणी उर्वरक उत्पादक सहकारी समिति कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने भारतीय उर्वरक संघ (एफएआइ)र् के पांच पुरस्कार जीत कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ये पुरस्कार केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया एवं छबिलेन्द्र राउल सचिव उर्वरक ने संयुक्त रूप से कृभको के प्रबंध निदेशक राजन चौधरी एवं विपणन निदेशक वी.एस.सिरोही, को प्रदान किये।
एफएआई ने कृभको को वीडियो फिल्म के लिये विशेष पुरस्कार, जैव उर्वरकों, ऑर्गेनिक उर्वरकों और सिटी कम्पोस्ट के उत्पादन ,संवर्द्धन एवं विपणन के लिये प्रथम पुरस्कार, उन्नत कृषि तकनीक का अंतरण के लिये स्वर्ण जयंती पुरस्कार तथा नाईट्रोजनित उर्वरक संयंत्रों की श्रेणी में पर्यावरण संरक्षण के लिये रनर अप पुरस्कार प्रदान किये। इसके साथ ही कृभको की सबसिडियरी संस्था कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड ने भी प्रथम पुरस्कार जीता है।
इस अवसर पर कृभको के एमडी राजन चौधरी ने कहाकि ये पुरस्कार कृभको की कर्मयोगी टीम की मेहनत और कुशलता का परिणाम हैं। उन्होंने कहाकि कृभको कृषि क्षेत्र में अनवरत अपना सहयोग जारी रखेगी ताकि देश का किसान विकास पथ पर अग्रसर होता रहे।
कार्यक्रम में के.एस.राजू, अध्यक्ष एफएआई, सतीश चन्द्र,महानिदेशक एफएआई समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।