धर्मेन्द्र साहू
झाँसी। पुलिस लाइन के समीप संचालित अस्थाई रैन बसेरा में आश्रित पप्पू नामक एक बुजुर्ग की आंखों में आज खुशी के आंसू और जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के लिये दुआएं थीं।
दरसअल दो दिन पूर्व जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने पुलिस लाइन के पास बने अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण किया था। उस समय वहां मौजूद दिव्यांग बुजुर्ग पप्पू के जख्मी पैर की पीड़ा उनसे देखी नही गई । जिलाधिकारी ने तत्काल पप्पू का इलाज शुरू करा दिया और आज जिलाधिकारी के निर्देश पर सम्बंधित विभाग ने पप्पू को ट्राई साइकिल भी भेंट की । लकड़ी के पटिये पर बियरिंग के पहिये लगाकर घूमने वाले पप्पू को जब ट्राई साइकिल मिली तो उसके आंसू छलक आये। उसने जिलाधिकारी आंद्रा वामसी को दिल से दुआएं दी और इलाज कराने के लिए धन्यवाद भी दिया।