झाँसी। पीड़ित महिलाओं की पुलिस थानों में सुगमता से मदद और सुनवाई हो इस उद्देश्य को लेकर जिले के थाना चिरगांव में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया।
थाना प्रभारी इमरान अहमद (पीपीएस) ने महिला हेल्प डेस्क के उद्घाटन मौके पर कहाकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि महिलाओं की सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए इसीलिए मिशन शक्ति योजना के तहत थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहाकि पीड़ित महिलाओं की त्वरित सुनवाई और उनकी मदद करने के लिए ये हेल्प डेस्क सेंटर हमेशा चौबीस घंटे तत्पर रहेगा।
इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, विभिन्न महिला संगठनों की कार्यकर्ता एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।