नई दिल्ली/सिओल । सहकारिता आन्दोलन के प्रखर नेता, पूर्व सांसद एवं कृभको के अध्यक्ष डॉ.चंद्रपाल सिंह को बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल हुई है। दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में हुए चुनाव में डॉ. चंद्रपाल सिंह इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस, एशिया पैसेफिक के प्रेसीडेंट चुने गए। ये खबर मिलते ही देश के सहकारिता जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।
आज दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में आयोजित आईसीए (एशिया पैसेफिक) की जनरल असेम्बली में डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी जापान के किटोस अराइ को शिकस्त देकर प्रेसीडेंट पद हासिल किया। ये पहला मौका है जब कोई भारतीय व्यक्ति इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस का प्रेसीडेंट बना है। डॉ. यादव की इस कामयाबी पर झाँसी में भी उनके प्रशंसकों ने खुशी जाहिर की।