मोठ झांसी । गरौठा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीप नारायण सिंह ने कहा कि गरौठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेतवा नदी किनारे बनने वाला डिफेंस कॉरिडोर अखिलेश सरकार की योजना है। योजना मूल रूप से पूरी तरह से लागू होती तो गरौठा विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होते। डिफेंस कारिडोर के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे मार्ग मोंठ ओर एरच के पास से निकलना था लेकिन भाजपा सरकार ने उसे यहाँकरीब 50 किलोमीटर दूर जनपद जालोंन के उरई के पास से निकाल दिया। अगर ये बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे मार्ग मोंठ ओर एरच के पास से निकलता तो गरौठा और मोठ तहसील दोनों विकसित हो जाती । भाजपा सरकार ने केवल लोगों को परेशान करने का काम किया है।बल्कि विकास कार्य भी रुकवाए हैं। विधानसभा के लोग एकजुट होकर अखिलेश सरकार बनाने का संकल्प ले चुके हैं ।सपा सरकार बनते ही गरौठा का विकास फिर से गति पकड़ लेगा। सपा प्रत्याशी ने ग्राम अमगाव,,रानापुरा,विजोरा,आमली आदि में सघन जनसंपर्क कर वोट मांगे। और भरोसा दिलाया कि वह ग्रामीणों की हर समस्या के साथ उनके साथ खड़े हैं। ग्राम अमगांव में बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया फिर गांव में संपर्क किया। इस मौके पर,मोहन राजपूत,रंजीत सिंह पूर्व प्रधान रामकुमार गुर्जर पूर्व प्रधान,आलोक अहिरवार,रामसिंह अहिरवार,रमेश बाबू अहिरवार, करतार सिंह राजपूत,शिवम गुर्जर,संतराम प्रजापति,सियाराम कुशवाहा, ओमप्रकाश वर्मा,प्रमोद पाल,जगतपाल प्रधान,श्रीपाल पाल,राजा पाल,मोती पाल,राजेन्द्र अहिरवार,जनक सिंह गौर प्रधान,सीताराम पाल,राजेन्द्र सिंह,ब्रजपाल सिंह,महिपाल सिंह,वीरबहादुर सिंह,सुम्मेर अहिरवार,रामवहादुर सिंह,धीरेन्द्र पटेल,संजय पटेल,रामकिशोर निरंजन,महेश पटेल,सुदर्शन गोस्वामी,विनोद पटेल,संजय महाराज,हेमन्त पटेल,पुष्पेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।