झांसी। राष्ट्र धर्म सबसे बड़ा धर्म है और इसे केवल भारतीय जनता पार्टी ही स्थापित कर सकती है। ये बात बबीना से भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने कही ।अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ही सर्व समाज की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान संभव है। भाजपा सरकार बिना भेदभाव किये समाज के हर वर्ग का कल्याण करती है। क्षेत्रवाद, जातिवाद को हटाकर भाजपा शासन ने हर एक समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिये विभिन्न योजनाओं का माध्यम बनाकर उसका विकास करने का काम किया है। समाज का हर तबका देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सूबे के सीएम योगी की प्रंशसा कर रहा है। सभी लोगों को भाजपा सरकार से ही बहुत आस है। देश-प्रदेश के हालात पहले से बहुत बदले है। अभी और सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहाकि पिछली सरकारों में जहां वर्ग विशेष को ही ध्यान में रखकर योजनाओं से लाभ दिया जाता था तो वही भाजपा सरकार में सभी वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाओं से लाभ दिया जा रहा हैै। महिलायें, बेटियों, व्यापारी, युवा, किसान, कर्मचारी, दलित, पिछड़ा आदि सभी वर्ग आज भाजपा के साथ आ गया है। लोग विकास चाहते है और भाजपा ही विकास करती है। उन्होंने कहाकि इस बार भी पूरे बुंदेलखण्ड से भाजपा की एक तरफा जीत होने जा रही है। सर्व समाज का मिल रहा समर्थन इस बात की तस्दीक करता है। राजीव सिंह पारीछा ने बबीना विस क्षेत्र के चिरगांवनगर, सिया, दबरा, रामनगर, भरतपुरा, देओल, देदर आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। साथ में मौजूद पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र प्रताप सिंह( वीरू यादव) ने भाजपा सरकार को देश-प्रदेश के लिये बहुत जरूरी बताया। इस दौरान उनके साथ अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक जयदेव पुरोहित, जिला पंचायत सदस्य गोलू माते बरल, विधानसभा संयोजक विनोद नायक, राजकुमार राजपूत जौहरी, आशीष उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बृजेन्द्र राजपूत, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद गौतम, वीरेन्द्र राजपूत प्रधान बेहटा, दिगंत चतुर्वेदी, अमर सिंह कुशवाह मंडल अध्यक्ष, कालका प्रसाद कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण समाधिया, उमाशंकर राजपूत, जितेन्द्र शर्मा, बब्लू महाराज कुमरिया, निखिल सगौली, दीपक राजपूत चिरगांव पूर्व जिला पंचायत सदस्य,राजकुमार राजपूत, डा भगवान सिंह राजपूत, दिलीप शिवहरे, अखिलेश वाजपूयी, तरूणेश वाजपेयी, अशोक परिहार सिंया, जीतेन्द्र पटेल, रोहन पुरोहित, जौरी हरिओम सिंह, बल्ले, रुपेश नायक, महेश समेले, तुला राम अहिरवार, रंगीलाल अहिरवार, मुन्ना लाल दरोगा, दिनेश महाराज पार्लर, संतोष नन्ना पार्लर, कल्लू चाचा पार्लर,राधा रमन मिश्रा,जीतू महाराज, गरबो जय नारायण नायक,मनमोहन सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख,सुरेंद्र राजपूत लेवा,मोंटी रॉय,कुंदन राजपूत,पुष्पेंद्र यादव बरेठी, संजू पटेरिया, राम मिलन यादव टेढ़ोल, वरुण वर्मा तेदोल,वरुण वर्मा तेदोल,पवन कुशवाहा,दुष्यंत राजपूत मनोहर राजपूत प्रधान रोरा, सुनील श्रीवास्तव वाबल, अखिलेश श्रीवास्तव, बृजेन्द्र राय दिगारा, मण्डल अध्यक्ष हरदास प्रजापति, सतीष राजपूत, गुमान कुषवाहा, मनोज झरखाड़िया, अषोक जादौन, अकीलउद्दीन, विक्रम कुषवाहा, अभिषेक मकड़ारिया, दींक्षात ओझा, चन्द्रभान राजपूत, अषोक राजपूत, भरत सिंह, राकेष राजपूत पूर्व प्रधान, बब्लू प्रधान, देवेन्द्र राजपूत, मैथली राजपूत, नेहा राजपूत, राहुल राजपूत, प्रदीप दुबे बरुआसागर प्रकाश अहिरवार बरुआसागर, शेष अहिरवार बरुआसागर,भगवान दास कुशवाहा कैलाश तिवारी बरुआसागर, अंकित कौशिक, भगवान दास कुशवाहा मानवेंद्र राजा केशव प्रधान बरल गुलाब कुशवाहा बावल राजपाल सिंह परमार बावल नरेंद्र कुशवाहा बावल,बच्ची लाल यादव नन्ना तिलेथा, अंगद यादव कोलवा,पर्वत कुशवाहा मुन्नू पचेरिया,अनुभव चतुर्वेदी,जय हिंद पाल शैलेंद्र ठाकुर,नरेश यादव विजय दुबे, रवि आषीष झा, महेन्द्र, स्वामी राजपूत, राजा ठाकुर, अषोक राजपूत, किषोरी लाल राजपूत, रवि नायक, अनुज सरवारिया, अरविन्द बालौटिया, बालेन्द्र बमनुआ, रवि, प्रधान भागचन्द्र कुषवाहा, पूर्व प्रधान किषनलाल कुषवाहा, ओमप्रकाष कुषवाहा, महेष कुषवाहा, राजेन्द्र, राकेष, रमाषंकर चौबे, धनसिंह नीलू राजावत आदि उपस्थित रहे।Attachments area