झाँसी । समाजवादी पार्टी के बबीना विधानसभा क्षेत्र के युवा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान बल्लमपुर, दुर्गापुर, सफा, मथुरापुरा और नयागाँव में मतदाताओं से संपर्क कर समर्थन देने तथा साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। सपा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा बबीना के पूर्व ब्लाक प्रमुख पंजाब सिंह यादव के साथ गांव के लोगों को समाजवादी पार्टी द्वारा सरकार बनने पर किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पूरे उत्तर प्रदेश के गरीबों को न केवल 5 साल मुफ्त खाद्यान्न की किट मिलेगी, बल्कि पेंशन राशि को भी 3 गुना कर 15 सो रुपए किया जाएगा। उन्होंने जनसंपर्क वाले गांवों में बेरोजगारी की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश के 32 लाख युवाओं को अखिलेश यादव ने नौकरी देने का ऐलान किया है और समाजवादी पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है। सपा प्रत्याशी ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए गांव की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में गांवों में रहने वाले सीधे साधे लोगों पर फर्जी मुकदमे कायम किए गए हैं। यहां तक कि जातीय उत्पीड़न तक किया गया है और इस सबमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार बराबर की भागीदार रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के विधायकों के इशारे पर लोगों का जबरदस्त उत्पीड़न किया गया है। आने वाले समय में इन सभी लोगों को न्याय दिलाया जाएगा। युवा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर उन्हें न केवल बिजली के संकट से मुक्ति मिलेगी, बल्कि बिजली के भारी-भरकम बिल से भी छुटकारा मिलेगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने युवा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा करते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार के रहते किए गए विकास कार्यों की सराहना की।