झांसी । बसोबई इलाके में संचालित क्यूबिक स्टोन क्रेशर के संचालकां ने क्षेत्र में संचालित विद्यालय के शिक्षण कार्य के दौरान ब्लास्टिंग न करने का आश्वासन दिया है। स्कूल की प्राचार्या को दिये एक पत्र के जरिये क्यूबिक स्टोन के डायरेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि स्कूल में शिक्षण कार्य प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक चलता है। इस दौरान किसी तरह की ब्लास्टिंग नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि ब्लास्टिंग के पूर्व वे ग्रामवासियों एवं विद्यालय प्रबंधन को बाकायदा सूचना दिया करेंगे ताकि किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका ही न रहे ।
