बृजेन्द्र कुशवाहा
झाँसी : प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया जा रहा है , उन पर फर्जी मुकदमें किये जा रहे है जिसके विरोध में एक जुलाई से पार्टी संघर्ष का बिगुल फूंकेगी । ये बात राज्यसभा सांसद डॉ.चन्द्रपाल सिंह यादव एवं पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने संयुक्त रूप से एक पत्रकार वार्ता में कही।
नेताद्वय ने कहाकि एक जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेगी। डॉ.चन्द्रपाल सिंह ने कहाकि बीजेपी सरकार आम जनता का जीना दुश्वार किये हैं । सपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है । फर्जी गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जा रही हैं जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।
पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह ने कहाकि बुंदेलखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जानी चाहिए । किसानों के क़र्ज़ पूरी तरह माफ़ होना चाहिए। उन्होंने कहाकि स्मार्ट सिटी की घोषणा सिर्फ कागजों में हुई है धरातल पर बीजेपी सरकार कुछ करने वाली नहीं है । सपा सरकार पर ऊँगली उठाने वाले खुद ही बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने में लग गए हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ नेता डॉ.आर.पी.निरंजन, सुदेश पटेल, असलम खान आदि मौजूद रहे।
आभार युवा नेता शकील खान ने व्यक्त किया ।