उन्नत खेती के लिए तकनीकी ज्ञान आवश्यक : यशपाल

उन्नत खेती के लिए तकनीकी ज्ञान आवश्यक : यशपाल

उपजाऊ धरती-खुशहाल किसान कार्यक्रम संपन्न
धर्मेन्द्र साहू
झाँसी। कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड एवं आन्या पोलिटेक  एंड फर्टिलाइजर लि.के संयुक्त तत्वावधान में  आज उपजाऊ धरती-खुशहाल किसान कार्यक्रम का आयोजन चिरगाँव के मंडी स्थल पर किया गया।
राष्ट्रीय भारतीय किसान सहकारी संघ के निदेशक यशपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में  जिंक सल्फेट पर आधारित प्रोन्नत खेती के टिप्स किसानों को बताए गए । कृषि वैज्ञानिकों ने बुंदेलखंड के किसानों के कृषि आधारित विभिन्न सवालों के तार्किक ज़बाब दिए ।
इस मौके पर निदेशक यशपाल सिंह यादव ने कहाकि किसान यदि शिक्षित होकर खेती करे तो इससे वैज्ञानिक तरीके से खेती को उन्नत करने के तरीके तो मालूम पड़ते ही हैं साथ ही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी  मिलती है । उन्होंने कहाकि सरकार प्रतिवर्ष किसानों को 80 से 90 हज़ार करोड़ खाद के लिए सब्सिडी देती है  जिसके जरिये हम कृषि व्यवसाय को और अधिक सुदृढ़ कर सकते हैं। कार्यक्रम में कृभको के स्टेट मैनेजर वी.के.तोमर, संजय जैन, एम. खान, पुनीत अग्रवाल, जेपी विकल, निशी राय, फूल सिंह यादव, बीपी पंवार आदि ने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के उन किसानों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किये हैं । इस अवसर पर रामनरेश यादव, छत्रपाल सिंह यादव , मोनू खुराना  तेजपाल,सिंकू  आदि मौजूद रहे।
0Shares
विविध