सोनाली जैन
मुंबई। स्वच्छता के सन्देश को देती फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ सफलता के झंडे गाड़ रही है। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। इस वर्ष 2017 की सबसे ज्यादा सफल बॉलीवुड फिल्म को गिना जाए तो अक्षय कुमार की ये फिल्म टॉप पर जाएगी। फिल्म ने मात्र 12 दिनों में 117.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जबकि अभी भी कमाई जारी है।
वैसे भी अक्षय कुमार की एक्टिंग का और कोई सानी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है। और इसीलिए ऑफिस कलेक्शन के साथ साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा दमदार प्रॉफिट भी कमा रही है। लेकिन अभी ये फिलहाल बाहुबली 2 से पीछे है। बाहुबली 2 भले ही बॉलीवुड की नहीं थी. लेकिन फिल्म की सफलता को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते। बाहुबली 2 ने 468.11 प्रतिशत मुनाफा कमाया है. ये बात जरूर है कि अक्षय ने तीनों खान बंधुओं की बत्ती गुल कर राखी है।