झाँसी । प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने आज राजनीति से ऊपर उठकर बेबाकी से समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव की खुलकर तारीफ़ की।
दरअसल संयुक्त मीडिया क्लब के पत्रकार गौरव सम्मान समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे वहीँ विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद व कृभको के चैयरमेन डॉ.चन्द्रपाल सिंह यादव थे । डॉ.चन्द्रपाल सिंह ने अपने संबोधन में उम्मीद जताई कि प्रदेश की बीजेपी सरकार सबका साथ- सबका विकास बिना किसी भेदभाव के करेगी । बाद में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह ने सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव के बारे में कहाकि वे सहकारिता आंदोलन के बड़े नेता हैं और सबका हित चाहते हैं। उन्होंने कहाकि चन्द्रपाल सिंह बुंदेलखंड में सर्वमान्य नेता हैं । इसलिये उनकी अगुवाई में जो विकास कार्य हुए वे बिना किसी भेदभाव के जारी रहेंगे ।
राजनीति से परे एक दूसरे की प्रशंसा से कार्यक्रम की रौनक और भी बढ़ती नज़र आई ।