धर्मेन्द्र साहू
नई दिल्ली। कचरे से खाद बनाकर स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी कृषक भारती कॉऑपरेटिव लिमिटेड को ‘स्वच्छता ही सेवा अवार्ड’ से नवाजा है। इस अवॉर्ड से कृभको के राष्ट्रहित में लगातार योगदान की छबि और प्रखर हुई है।
आज विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अवॉर्ड समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ये सम्मान कृभको को दिया। कृभको ने कचरे से न केवल कम्पोस्ट बनाई बल्कि उस खाद की अधिकतम बिक्री का भी रिकॉर्ड बनाया । ‘स्वच्छता ही सेवा’ अवॉर्ड को कृभको के मैनेजिंग डायरेक्टर एन.एस.राव व मार्केटिंग डायरेक्टर वी.एस.सिरोही ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया। कृभको को ये पुरस्कार मिलते ही पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूॅंज उठा। उल्लेखनीय है कि सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही कृभको राष्ट्रहित के अन्य कार्यों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है। इस कंपोस्ट प्रोजेक्ट के प्रोडक्ट मैनेजर और टीम इंचार्ज संजय कुमार सिंह रहे हैं ।
कृभको को ये अवॉर्ड मिलने पर कृभको के अध्यक्ष डॉ.चन्द्रपाल सिंह ने खुशी जाहिर की है और इसके लिये कृभको की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहाकि कृभको राष्ट्रहित के कार्यक्रमों में हमेशा सक्रिय रहता है।