झांसी। राज्यसभा सांसद डॉ.चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा है कि नगर निगम चुनाव समाजवादी पार्टी पूरी एकजुटता के साथ लडेगी और अखिलेश सरकार में हुये विकास कार्यों को मुददा बनाकर हमारे प्रत्याशी जन-जन तक जायेंगे। उन्होंने कहाकि सपा सरकार में सबसे ज्यादा विकास कार्य झांसी में हुये ।
स्थानीय एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुये डॉ.चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहाकि पार्टी नेतृत्व ने झांसी नगर निगम के मेयर पद हेतु युवा प्रत्याशी राहुल सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है जिसका सभी समाजवादियों ने स्वागत किया है। उन्होंने कहाकि टिकट के 26 दावेदार थे लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलता है । उन्होंने कहाकि राहुल सक्सेना को चुनाव में विजयी बनाने हेतु पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता मनोयोग से जुट गया है। उन्होंने कहाकि अखिलेश यादव की सरकार में झांसी में अनेकों विकास कार्य हुये हैं। सीपरी बाजार ओवरब्रिज, 500 बेड का अस्पताल, झांसी को बीटू का दर्जा समेत ऐसे कई विकास कार्य हैं जो सपा शासन में हुये हैं। जिनको मुददा बनाकर हमारे प्रत्याशी जन-जन तक जायेंगे।
डॉ.चन्द्रपाल सिंह ने कहाकि सपा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन 5 नवम्बर को होगा जबकि नामांकन 7 नवम्बर को दाखिल किया जायेगा। उन्होने कहाकि टिकट के सभी दावेदार राहुल सक्सेना की जीत के लिये एकजुट हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने कहाकि भाजपा सरकार के कुछ महीनों के शासन से ही जनता त्रस्त आ गई है और अब उसे अखिलेश यादव की जनसहयोगी सरकार याद आ रही है। उन्होंने कहाकि निकाय चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखायेगी।
इस दौरान सपा के मेयर प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने कहाकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर विश्वास जताकर टिकट दिया है ऐसे में वे उनके विश्वास पर खरा उतरने का शत-प्रतिशत प्रयास करेंगें। राहुल ने कहाकि ये चुनाव मैं नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी लड़ रही है और मुझे पूरा भरोसा है कि जनता अखिलेश सरकार में हुये प्रदेश के विकास को याद करते हुये उन्हें विजयी बनायेगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ नेता राकेश पाल, हरभजन साहू, अस्फान सिददीकी, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, छत्रपाल सिंह यादव, हैप्पी चावला, प्रतिपाल सिंह यादव, असलम शेर आदि मौजूद रहे।
आभार वरिष्ठ युवा नेता शकील खान ने व्यक्त किया।