रणवीर कपूर अब ‘ब्रह्मास्त्र’ में आएंगे नज़र 

रणवीर कपूर अब ‘ब्रह्मास्त्र’ में आएंगे नज़र 

प्रवीन चंद्रा 

मुंबई। अभिनेता रणवीर कपूर जल्द ही बड़े बजट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो रही है।

फ़िल्मी सूत्रों के मुताबिक़ करण जौहर की ये फिल्म 150 करोड़ के मोटे बजट में बनेगी. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम तो करण जौहर ने ट्वीटर के जरिए फैंस के साथ पहले ही शेयर कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर एक सुपर हीरो की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

बताया जा रहा है इस फिल्म में टेलीविजन शो ‘नागिन’ से घर घर में फेमस हुई मौनी रॉय भी अहम रोल निभाती नजर आ सकती हैं. फिलहाल मौनी अक्षय कुमार के साथ ‘गोल्ड’ की शूटिंग में बिजी हैं.

‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है फिल्म की टीम जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाली हैं.

रणबीर कपूर की आखिरी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकाम रही थीं ऐसे में फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

इसके साथ ही इस फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार सुपर हीरो की भूमिका में नजर आने वाले हैं जो उनकी अब तक की छबि से काफी अलग है.

0Shares
फिल्म / टीवी