झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने कहा है कि केरल में कम्युनिस्टवादी जिस तरीके से राष्ट्र विरोधी क्रियाकलाप कर रहे हैं वो चिंता का विषय है। वहां संघ और विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है। उन्होंने कहाकि राष्ट्र की अस्मिता के साथ खिलवाड़ विद्यार्थी परिषद अब बर्दाश्त नहीं करेगी।
नगर प्रवास के दौरान खास रिपोर्ट डॉट कॉम से बातचीत करते हुये मनोज नीखरा ने कहा कि केरल की राजधानी त्रिवेन्द्रम में 11 नवम्बर को विद्यार्थी परिषद ने एक विशाल रैली कर संदेश दिया है कि कम्युनिस्टों का अत्याचार अब ज्यादा नहीं चलने दिया जायेगा। विद्यार्थी परिषद केरल में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।
उन्होंने बताया कि आगामी 30 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन रांची में आयोजित किया जायेगा जिसमें परिषद के आगामी लक्ष्य निर्धारित किये जायेंगे। उन्होंने कहाकि विद्यार्थी परिषद लगातार सफलता की ओर बढ़ रही है। परिषद ने आगरा विश्वविद्यालय की चारों सीटों पर विजयी हासिल की है। जबकि उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमांयू में 80 प्रतिशत सीटों पर सफलता हासिल की है। उन्होंने कहाकि देश का विद्यार्थी राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत हो ताकि हमारे देश का भविष्य और सशक्त बन सके।