विजन क्लियर होना जरूरी : शेखर कपूर

विजन क्लियर होना जरूरी : शेखर कपूर

धर्मेन्द्र साहू
खजुराहो। प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर ने कहा है कि किसी भी कार्य की सफलता के लिये शुरूआत से ही विजन क्लियर होना जरूरी है। फिल्म इंडस्टी्र में भी जिन्होंने हौंसला नहीं छोड़ा उनको देर-सबेर ही सही कामयाबी मिली और इसके कई उदाहरण मौजूद हैं।
खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने आये शेखर कपूर ने खास रिपोर्ट डॉट कॉम से कहा कि पूरी दुनिया में आज भारतीय सिनेमा को सम्मान की नज़रों से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि एक दौर था जब संसाधनों की कमी थी बावजूद इसके भारतीय सिनेमा जगत ने बेहतर से बेहतर प्रदर्शन किया । फिल्म मेकर से लेकर निर्देशक ,कलाकार, तकनीकी टीम और दर्शकों ने भारतीय सिनेमा को शिखर तक पहुंचाया है।
मिस्टर इंडिया, बेण्डिट क्वीन, मासूम, न्यूयॉर्क आई लव यू, जोशीले, दुश्मनी आदि कई सफल फिल्मों के निर्देशक रहे शेखर कपूर ने खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की प्रशंसा करते हुये उन्होंने कहा कि राजा बुंदेला का ये प्रयास जहां अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा को नये आयाम दे रहा है वहीं स्थानीय फिल्म मेकर्स,कलाकारों और उनकी फिल्मों को भी एक प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है।

 

0Shares
फिल्म / टीवी