औचक निरीक्षण में स्टेशन से दो बच्चे पकड़े

औचक निरीक्षण में स्टेशन से दो बच्चे पकड़े

झाँसी। बाल कल्याण समिति की न्याय पीठ ने झांसी रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया । समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट मो.आबिद खान व जीआरपी के क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में टीम ने प्लेटफ़ॉर्म पर भीख मांग रहे दो बालकों को पकड़ा। बाद में इन बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। ताकि इनका समुचित संरक्षण हो सके ।
न्यायिक मजिस्ट्रेट मो.आबिद खान ने बताया कि बाल कल्याण समिति जिले भर में इस तरह के औचक निरीक्षण करेगी । उन्होंने कहाकि इस तरह के बच्चे धीरे-धीरे गलत सोहबत में पड़ जाते हैं। नशाखोरी की लत के कारण इनका जीवन बर्बाद हो जाता है। बाल कल्याण समिति इन बच्चों को सही रास्ते पर लाने के लिए कृत-संकल्पित है।
निरीक्षण टीम में नासिर अली, राजीव मिश्रा, बाल संरक्षण अधिकारी अभिषेक कुमार मिश्रा, जीआरपी निरीक्षक अजीत कुमार, चाइल्ड लाइन से मो.बिलाल उल हक, सोनिया पस्तोर, हिमांशु, विमल, तारादेवी आदि शामिल  रहे ।
0Shares
विविध