डबरा। बड़े शहरों की तरह अब परम्पराओं के शहर डबरा में भी एक ही छत के नीचे घर की जरुरत का हर सामान मिलेगा । शहर के सर्राफा बाजार में अन्नपूर्णा सुपर बाज़ार का शुभारंभ 31 जनवरी को साईं श्रीचंद जी के करकमलों से होगा।
अन्नपूर्णा सुपर बाजार के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम साहू के मुताबिक आधुनिक जीवन शैली पर आधारित इस सुपर बाज़ार में किराना, प्रोविजन, लेडीज कॉस्मेटिक, चाईल्ड केयर , स्टेशनरी, गिफ्ट आईटम एवं नियमित इस्तेमाल होने वाली हर वस्तु मौजूद रहेगी । उन्होंने बताया कि स्वदेशी से लेकर मल्टीनेशनल कंपनीज की हर रेंज किफायती कीमत में डबरावासियों को उपलब्ध कराना उनका उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि सर्राफा बाज़ार में स्थित रामजीराम कॉम्प्लेक्स में 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे संत बीरवल दास आश्रम के संत साईं श्रीचंद जी अन्नपूर्णा सुपर बाज़ार का उद्घाटन करेंगे।
बलराम साहू ने बताया कि सुपर बाज़ार में ग्राहकों की सुविधाओं का ख़ास प्रबंध किया गया है। महिला-पुरुष और बच्चों के सौंदर्य प्रसाधन यहाँ आकर्षक ऑफर के साथ उपलब्ध रहेंगे।
अन्नपूर्णा सुपर बाज़ार की मैनेजिंग टीम के सदस्य संजीव साहू ने बताया कि सुपर बाजार में अमूल, वाडीलाल , टॉप एंड टाउन आदि ब्रांड्स की आइसक्रीम व कोल्ड्रिंक्स की सम्पूर्ण रेंज की भी बिक्री की जायेगी।