मेरी लाइफ है एक्टिंग : अनीता साहू

मेरी लाइफ है एक्टिंग : अनीता साहू

धर्मेन्द्र साहू
मुम्बई। बचपन का शौक मुकाम बन गया और आज एक्टिंग ही मेरी लाइफ है। ये कहना है बॉलीबुड एक्ट्रेस अनीता साहू का। उनका कहना है कि लोग अकसर प्रयत्न को संघर्ष का नाम देते हैं जबकि मेरा मानना है कि मंजिल के लिये प्रयास जरूरी है अब ये निर्भर करता है कि उसे आप जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं या फिर दुख भरा संघर्ष !
खास रिपोर्ट डॉट कॉम से बातचीत करते हुये अनीता ने बताया कि वे इन दिनों प्रसिद्ध निर्देशक राजा बुंदेला की फिल्म ‘हनिया’ में मुख्य किरदार निभा रही हैं। आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण बॉलीवुड प्रोजेक्टस पर भी वे काम करने वाली हैं।
मूलरूप से मध्यप्रदेश के खजुराहो के पास स्थित बमीठा गांव की रहने वालीं अनीता बताती हैं कि उन्हें फक्र है अपनी मातृभूमि पर जहां कला और कलाकार का सम्मान होता है। उनके पिता प्यारेलाल साहू और मां  श्रीमती श्याम के प्रोत्साहन का नतीजा है कि वे मुम्बई में स्थापित हो पाईं । बचपन से ही स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों में अनीता बडे़ शौक से एक्टिंग करती थीं जो आज उनकी मंजिल बन गई है।
अनीता ने स्थानीय संस्कृति पर आधारित फिल्म ‘जीजा आओ रे’ में सबसे पहले अभिनय किया था। ये फिल्म खजुराहो के सुनील वर्मा के निर्देशन में बनाई गई थी और इसके हीरो थे हिमालय यादव। मुम्बई आने पर अनीता ने जीटीवी के ‘एक मुट्ठी आसमान’, सहारा वन के ‘हॉनटेड नाइट’ और डीडी नेशनल के ‘अमृता’ सीरियल में महत्वपूर्ण किरदार निभाया।
आध्यात्मिक चैनल सनातन पर प्रसारित होने वाले ‘ऋषि कन्या शकुंतला’ सीरियल में अनीता मेनका की भूमिका ने नज़र आयेंगी। इसके साथ ही अनीता प्रसिद्ध कॉमेडियन सुनील पाल के कॉमेडी गैग्स ‘सुनील पाल के जोकपाल’ में महत्वपूर्ण रोल कर रही हैं ।  ये शो वीनस प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहा है । फिलहाल वे राजा बुंदेला के निर्देशन में बनने वाली फिल्म हनिया में मुख्य भूमिका के रूप में काम कर रही हैं। अनीता कहती हैं कि मुम्बई जीने का अंदाज सिखाती है यहां कलाकारों को तराशा जाता है।

0Shares
फिल्म / टीवी