धर्मेन्द्र साहू
मुम्बई। मेरी जिंदगी के आसपास कोई ऐसा शख्स नहीं था जिसका एक्टिंग से कोई नाता हो लेकिन मेरे अंदर से एक्टर बनने की आवाज आती थी जिसके बल पर आज मै अभिनय की दुनिया में आ सकी । ये बात कही टीवी एवं फिल्म कलाकार नंदिनी ने।
उन्होंने बताया कि बचपन से एक्टर बनने की चाहत थी इसलिए थियेटर से नाता जोड़ा। 1999 से थियेटर करना शुरू किया । इन्होंने अपने शहर बरेली में थियेटर से जुड़कर एक्टिंग की बारीकियों को समझा । नंदिनी ने जोश थिएटर और कास्टिंग कम्पनी के साथ काम किया और मुम्बई का रुख किया । मशहूर टेलीविजन शो सावधान इंडिया, शपथ, घर आजा परदेसी, आमना-सामना, और अम्मा आदि में नंदिनी ने शानदार अभिनय किया है।
हिंदी फिल्म टी फॉर ताजमहल में भी उन्होंने एक्टिंग की है । नंदिनी के मुताबिक उन्हें थियेटर से संतुष्टि मिलती है इसलिए जीवन भर थियेटर भी प्ले करुँगी । उन्होंने बताया कि उनके पति हमेशा उनका उत्साहवर्धन करते हैं ।