युवा नेता यशपाल यादव ने बनवाया भव्य मंदिर, स्मार्ट विलेज का कार्य जारी 

युवा नेता यशपाल यादव ने बनवाया भव्य मंदिर, स्मार्ट विलेज का कार्य जारी 

झाँसी । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता यशपाल सिंह यादव ने कहा है कि उन्होंने अपने चुनाव पूर्व वादे के मुताबिक बबीना ब्लॉक के राजापुर गांव में भव्य देवी मंदिर का निर्माण कराया है जबकि चिरगाँव ब्लॉक के नवी गाँव को तेजी से स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करा रहे हैं।
संवाददाता सम्मेलन में युवा नेता यशपाल सिंह यादव ने कहाकि कि चुनाव में हार-जीत तो एक प्रक्रिया है परंतु वादा निभाना बड़ी बात है। उन्होंने कहाकि चुनाव पूर्व उन्होंने राजापुर गांव में देवी मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था जो अब जनसहयोग से बनकर भव्य रूप ले चुका है । मंदिर में नौ देवियां, भगवान् गणेश और महाराजा हरदौल जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा बनारस के चार पुरोहितों द्वारा कराई गई है । उन्होंने कहाकि मंदिर हमारी पुरातन संस्कृति के प्रतीक हैं ,गाँव में हर वर्ग का व्यक्ति यहाँ आकर प्रार्थना कर सके इस हेतु ये मंदिर बनवाया गया है।
उन्होंने कहाकि चिरगांव के नवी गाँव को वे तेजी से स्मार्ट विलेज बनाने का कार्य करा रहे हैं। गांव में पक्की नालियों का निर्माण हो चुका है और बोरिंग भी हो चुकी है। गाँव में कम्युनिटी हॉल का निर्माण और 38 सोलर लाइट्स लगाने का कार्य शीघ्र किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गाँव के कच्चे घरों को चाइना की कंपनी द्वारा निर्मित अफोर्डवल हाऊस के रूप में परिवर्तित किया जायेगा। उन्होंने कहाकि उनका वादा है कि राजनीति से ऊपर उठकर वे जनकल्याण के कार्यों में हमेशा तत्पर रहेंगे।
0Shares
राज्य