श्वेता मिश्रा ग्रुप के कथक नृत्य ने जादू बिखेरा

श्वेता मिश्रा ग्रुप के कथक नृत्य ने जादू बिखेरा

नई दिल्ली। ‘कथक कलाकृति’ के तत्वावधान में आयोजित त्रिवेणी कला  नृत्य-उत्सव वार्षिक सम्मेलन में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना श्वेता मिश्रा और उनकी टीम ने अपनी कला का जादू बिखेरा। उनकी प्रस्तुति से शमा पूरी तरह बंध गया।
शनिवार को त्रिवेणी कला संगम मंडी हाऊस में श्वेता मिश्रा और उनके शिष्यों द्वारा नृत्य-संगीत का वार्षिक आयोजन किया गया। इस आयोजन में कथक नृत्य-संगीत की अलग-अलग शैलियों की विषयानुरूप प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य तीन भाग गुरु वंदना, ठुमरी और नायिका के रूपों पर आधारित नृत्य और संगीत का प्रदर्शन हुआ, जिसमें गुरु वंदना की प्रस्तुति अमन,आयुषी, महक, श्रेया और यशस्विनी ने की, जिसे बृजेश मिश्रा द्वारा निर्मित किया गया है। ठुमरी में भाग लेने वाले कलाकारों में केनिशा, प्रिशा,शिविका और यशिता ने पंडित बिरजू महाराज द्वारा निर्मित ठुमरी पर अपनी प्रस्तुति दी। भरत मुनि ने अपने नाट्यशास्त्र में नायिका के आठ रूपों का वर्णन किया है। उन्हीं रूपों के आधार पर गीत-संगीत के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। राग मारवाह पर आधारित खंडिता नायिका की प्रस्तुति तनिष्का माहेश्वरी और साथियों द्वारा दी गई, जिसे दर्शकों की बहुत सराहना मिली।  उनकी  भाव-भंगिमाओं और मोहक प्रस्तुति ने दर्शकों का रोम-रोम स्पंदित कर दिया। अदाओं  ने सबका मन मोह लिया । भारतीय संस्कृति पर आधारित इस कार्यक्रम की सभी ने सराहना की । नृत्य-संगीत में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह एक मोहक और यादगार कार्यक्रम रहा ।
0Shares
देश