मनीषा एण्ड्रियास को मिला बेस्ट सर्विस अवॉर्ड

मनीषा एण्ड्रियास को मिला बेस्ट सर्विस अवॉर्ड

(धर्मेन्द्र साहू)
झांसी। बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी डायसीस के अन्तर्गत आने वाले चर्चों में हुये सर्वे में मनीषा एण्ड्रियास को बेस्ट सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
फादर बैनी के निर्देशन में झांसी डायसीस के अन्तर्गत बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न चर्चों में तीन महीने तक गहन सर्वे हुआ। सेवा और मानवता के कार्यों के लिये झांसी के सेंट ज्यूड श्राइन चर्च की नियमित श्रद्धालु मनीषा एण्ड्रियास को बेस्ट सर्विस अवॉर्ड के लिये चुना गया । ये अवॉर्ड उन्हें विशप पीटर पेरापुल्लील ने प्रदान किया।
इस दौरान मनीषा एण्ड्रियास ने कहा कि प्रभु यीशु ने सेवा को ही सर्वोपरि माना है इसलिये हमारा उददेश्य है कि समाज के हर वर्ग की सजगता के साथ सेवा की जाये । उन्होंने कहाकि हर व्यक्ति को अपने जीवन में समाज सेवा और राष्ट्रसेवा का संकल्प लेकर पुरूषार्थ में जुट जाना चाहिये क्योंकि सही मायने में यही परमेश्वर की सेवा है।
उल्लेखनीय है मनीषा एण्ड्रियास पेशे से एक शिक्षिका हैं और सेण्ट फा्रंसिस कॉन्वेट इण्टर कॉलेज में सेवारत  हैं। वे सेण्ट ज्यूड श्राइन में नियमित श्रद्धालु के रूप में जनसंचार एवं सर्विस ऑफ द प्यूपल प्रकल्प में सहभागिता करती हैं।

0Shares
राज्य