|
5:12 PM (7 minutes ago)
|
![]() ![]() |
||
|
गणतंत्र दिवस पर प्राथमिक विद्यालय नवी में ध्वजारोहण किया
झाँसी। राष्ट्र सेवा और समाजसेवा को सर्वोपरि मानने वाले युवा नेता यशपाल सिंह यादव भैयाजी ने एक और दृष्टान्त प्रस्तुत किया है। उन्होंने ग्राम नवी के प्राथमिक स्कूल में फर्नीचर से लेकर कंप्यूटर आदि शिक्षा संबंधी चीजें भेंट कर आधुनिक शिक्षा के सपने को साकार करने का बीड़ा उठाया है।
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता यशपाल सिंह यादव ने प्राथमिक विद्यालय नवी में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए टेबल-कुर्सी, व्हाइट बोर्ड, वॉटर फ़िल्टर, पुस्तकें, स्कूल बैग और कंप्यूटर आदि संसाधन विद्यालय को भेंट किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहाकि बच्चे ही राष्ट्र का भविष्य हैं इसलिए उनकी शिक्षा के लिए वे हरसंभव मदद कर रहे हैं। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि शिक्षा से ही समाज और राष्ट्र का उत्थान संभव है। इसलिए हम सबको शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। भैयाजी ने कहाकि हमारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित होना चाहिए।