झांसी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता यशपाल सिंह यादव ने दिल्ली में जेएनयू छात्रों पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है ।
उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का हाथ है। यशपाल ने सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिये और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जेएनयू के छात्र सीएए का विरोध कर रहे थे और विरोध करना कोई गलत बात भी नहीं है ,लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है।
यशपाल ने कहाकि इस वक्त देश में तानाशाही रवैया अख्तियार किया जा रहा है ,सरकार के मन में जो आ रहा है वह जनता पर थोप रही है । सरकार को जनता से कोई मतलब ही नहीं रह गया है।
उन्होंने कहा कि छात्रों और प्रोफेसरों पर हमला काफी निंदनीय घटना है , जिस देश के भविष्य छात्र और उनके शिक्षक ही सुरक्षित नही है वहां की स्थिति कितनी दयनीय होगी। उन्होंने कहाकि यह एक सोची-समझी रणनीति के तहत की गई घटना है क्योंकि कई दिनों से जेएनयू छात्र केंद्र सरकार के निशाने पर थे।