झांसी। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर नई बस्ती में 18 से 24 जनवरी तक चले श्रीमद्भागवत सप्ताह की भक्ति-आराधना के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ पूर्णाहूति हुई। इस मौके पर समिति ने विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
नई बस्ती में आड़े पाइप के पास स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत 17 जनवरी को भव्य कलश एवं शोभायात्रा का नगर भ्रमण हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। 18 से 24 जनवरी तक कथा व्यास राजेन्द्र शास्त्री ने अपने मुखारविंद से भागवत कथा का श्रवण सबको कराया। कथा परीक्षित ज्ञानेन्द्र सरगइयाँ(बबलू भाई) और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ललिता रहीं।
भागवत कथा में विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से महाराजश्री राजेन्द्र शास्त्री ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। हरिनाम संकीर्तन में सभी भक्त खूब झूमे।
24 जनवरी को कथा की पूर्णाहूति हुई। 25 जनवरी की सांयकाल विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा देर रात तक चला।
इस कार्यक्रम में ज्ञानेन्द्र सरगइयाँ, सुनील साहू, बलदेव प्रसाद बनौरिया, अरविंद कुशवाहा, विजय बनौरिया, पंकज प्रजापति, आकाश प्रजापति, जितेंद्र सरगइयाँ, कमलेश साहू, जितेंद्र कुमार जीतू, विजय कुशवाहा आदि का विशेष सहयोग रहा।