सांसद चन्द्रपाल सिंह के बेटे युवा नेता व बिजनेसमेन यशपाल बंधे परिणय सूत्र में, जयपुर में हुई धूमधाम से शादी

सांसद चन्द्रपाल सिंह के बेटे युवा नेता व बिजनेसमेन यशपाल बंधे परिणय सूत्र में, जयपुर में हुई धूमधाम से शादी

धर्मेन्द्र साहू

जयपुर। राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव के पुत्र युवा नेता एवं बिज़नेसमेन यशपाल सिंह परिणयसूत्र में दुबई निवासी रश्मि के साथ वैदिक रीतिरिवाज़ के साथ बंध गए। नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज़ मिश्र विशेष रूप से पहुंचे।
जयपुर के स्थानीय एक होटल में आयोजित भव्य समारोह में यश और रश्मि ने एक दूसरे का हाथ थामकर अपने इस वैवाहिक जीवन की शानदार शुरुआत की। विवाह बंधन की इस उल्लासित बेला में वर-वधू के चेहरे की मुस्कान माहौल को और भी खुशनुमा बना रही थी।
ख़ास बात ये रही कि नवविवाहित जोड़े ने स्टेज पर काफी समय तक खड़े रहकर आगंतुकों का लगातार अभिवादन किया।
यशमी की इस सादगी के सभी मेहमान कायल हो गए।
पारम्परिक राजस्थानी संगीत की धुन और जाड़े की रूहानी शाम ने भी कार्यक्रम को गुलज़ार किया।
यशमी को आशीर्वाद देने विवाह समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज़ मिश्र के अलावा सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, धर्मेन्द्र यादव, प्रगतिशील सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह, कई सांसद, विधायक , उद्योगपति, समाजसेवी, पत्रकार आदि पहुंचे । समारोह में विदेशों से आये मेहमानों ने भी शिरकत की।

यशपाल-रश्मि की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन 22 जनवरी को झांसी में होगा। इसमें भी कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

0Shares
विविध