आपदा राहत कार्य मे यशपाल आगे आये, हज़ारों मास्क समेत मेडिकल किट बांटीं

आपदा राहत कार्य मे यशपाल आगे आये, हज़ारों मास्क समेत मेडिकल किट बांटीं

 

झांसी। युवा नेता एवं नया सबेरा ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल सिंह यादव ने कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने नया सबेरा ट्रस्ट के जरिये कई ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क एवं सेनेटाइजर और मेडिकल किट्स भी वितरित कराई हैं।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में नया सबेरा ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल सिंह ने बताया कि ट्रस्ट ने बरूसागर, बबीना एवं चिरगांव क्षेत्र में पांच हज़ार मास्क, साबुन एवं सेनेटाइजर किट वितरित कराई हैं।
उन्होंने कहाकि की इस आपदा की घड़ी में समाज के प्रति सभी को अपने -अपने हिसाब से सहयोग देना चाहिए। यशपाल ने अपील की है कि सभी लोग सावधानी बरतें और ज्यादा से ज्यादा घरों में रहें।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अगर किसी असहाय को किसी भी प्रकार की कोई जरूरत हो तो वो ट्रस्ट के हेल्पलाइन नंबर 9044003432 पर सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने कहाकि घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है हम सब हमेशा आपके लिए तत्पर रहेंगे।

0Shares
राज्य