झांसी। समाजसेवी एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता राजीव राय को आज पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सम्मानित किया।
समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्पों में हमेशा तत्पर रहने वाले समाजसेवी एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता राजीव राय को आज न्यूज़ 18 यूपी डॉट इन के एडीटर इन चीफ शकील अली हाशमी ने पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उनके कार्यालय जाकर उन्हें शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि राजीव राय समाजसेवा के कार्यों में लगातार सक्रिय रहते हैं । इसके साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने वर्षों से बंद झांसी महोत्सव को झांसी जन महोत्सव के रूप में आयोजित कराकर एक मिसाल पेश की थी । इस आयोजन की न केवल उत्तरप्रदेश बल्कि अन्य प्रदेशों में भी काफी सराहना हुई।
प्रतिनिधि मंडल में लक्ष्मीनारायण शर्मा, पुष्पेन्द्र यादव, एस.एस. झा, अब्दुल सत्तार, धर्मेन्द्र साहू आदि पत्रकार शामिल रहे।